डिजिटल सुरक्षा से जुड़े संसाधन

घर के लिए टूल

बच्चों के लिए

Interland

खेल-खेल में Internet Awesome बनें.

Interland एक रोमांचक ऑनलाइन गेम है जो डिजिटल सुरक्षा और नागरिकता के बारे में मज़ेदार और इंटरैक्टिव तरीके से जानकारी उपलब्ध कराता है. यह गेम उतना ही मज़ेदार और इंटरैक्टिव है जितना कि इंटरनेट खुद है. इसमें, अच्छे डिजिटल नागरिक बनने के लिए ज़रूरी कौशल को अपनाकर, बच्चे अपने साथी Internauts को हैकिंग करने वालो, फ़िशिंग करने वालों, ज़रूरत से ज़्यादा शेयर करने वालों, और डराने-धमकाने वालों को हराने में मदद करते है.

नीचे दिए गए पाठ्यक्रम के साथ, इंटरनेशनल सोसायटी फ़ॉर टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन ने Interland को प्रमाणपत्र दिया है.

गेम चालू करें

शिक्षकों के लिए

Be Internet Awesome कार्यक्रम का पाठ्यक्रम

बच्चों को ज़िम्मेदार डिजिटल नागरिक बनाने में मदद करना.

Be Internet Awesome कार्यक्रम का पाठ्यक्रम शिक्षकों को ऐसे टूल और तरीके देता है जो बच्चों को डिजिटल सुरक्षा से जुड़ी बुनियादी बातें सिखाने के लिए ज़रूरी हैं. iKeepSafe के साथ मिलकर, Google ने इस कार्यक्रम के लिए जो कॉन्टेंट बनाया है उससे बच्चों को कक्षा में डिजिटल सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण शिक्षा मिलती है. साथ ही, बच्चों में Interland गेम खेलने का उत्साह बना रहता है.

इस कार्यक्रम के पाठ्यक्रम में पांच विषयों से जुड़े लेसन प्लान शामिल हैं. साथ ही, इसमें Interland के साथ काम करने वाली गतिविधियां और वर्कशीट शामिल हैं.

Be Internet Awesome कार्यक्रम के सभी ऐलिमेंट:

  • ISTE के मानकों के मुताबिक हैं
  • लॉग इन या निजी जानकारी के बिना इस्तेमाल किए जा सकते हैं
  • सभी डिवाइसों पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं
  • सभी के लिए मुफ़्त में उपलब्ध हैं

कक्षा में सीखने के लिए और चीज़ें

Internet Awesome बनने के लिए सलाह

इंटरनेट पर सुरक्षित, स्मार्ट, और सकारात्मक रहने में आपकी मदद करने के लिए, Be Internet Awesome कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों के हर पिलर के लिए 5 सलाहें

डाउनलोड करें

स्कूल के Chromebook के लिए Interland गेम

G Suite एडमिन, बड़ी आसानी से छात्रों के स्कूल के Chromebook के टास्कबार पर, Interland गेम उपलब्ध करा सकते हैं.

Admin console खोलें

Google for Education का टीचर सेंटर कोर्स

ऐसे शिक्षक जो हर उम्र के छात्रों को डिजिटल साक्षरता से जुड़े कौशल सिखाना चाहते हैं, वे Google for Education का नया डिजिटल नागरिकता और सुरक्षा मॉड्यूल आज़मा सकते हैं. यह मॉड्यूल दुनिया भर में उपलब्ध है.

टीचर सेंटर पर जाएं

Internet Awesome पाठ का पोस्टर

ऑनलाइन सुरक्षा से जुड़े पांच बुनियादी पाठों के रोज़ाना मिलने वाले रिमाइंडर के तौर पर, इनकी रंगीन कॉपी डाउनलोड और प्रिंट करें.

डाउनलोड करें

Internet Awesome प्रमाणपत्र

आपको मिलने वाला आधिकारिक प्रमाणपत्र इस बात का सबूत होगा कि आप Internet Awesome हैं

डाउनलोड करें

Internaut गेम की पेपरक्राफ़्ट गतिविधि का टेम्पलेट

इस मज़ेदार और काग़ज़ से की जाने वाली गतिविधि के साथ Internauts भी स्क्रीन से निकलकर असल ज़िंदगी में आ जाते हैं.

डाउनलोड करें