बच्चों के लिए
Interland
खेल-खेल में Internet Awesome बनें.
Interland एक रोमांचक ऑनलाइन गेम है जो डिजिटल सुरक्षा और नागरिकता के बारे में मज़ेदार और इंटरैक्टिव तरीके से जानकारी उपलब्ध कराता है. यह गेम उतना ही मज़ेदार और इंटरैक्टिव है जितना कि इंटरनेट खुद है. इसमें, अच्छे डिजिटल नागरिक बनने के लिए ज़रूरी कौशल को अपनाकर, बच्चे अपने साथी Internauts को हैकिंग करने वालो, फ़िशिंग करने वालों, ज़रूरत से ज़्यादा शेयर करने वालों, और डराने-धमकाने वालों को हराने में मदद करते है.
शिक्षकों के लिए
Be Internet Awesome कार्यक्रम का पाठ्यक्रम
बच्चों को ज़िम्मेदार डिजिटल नागरिक बनाने में मदद करना.
Be Internet Awesome कार्यक्रम का पाठ्यक्रम शिक्षकों को ऐसे टूल और तरीके देता है जो बच्चों को डिजिटल सुरक्षा से जुड़ी बुनियादी बातें सिखाने के लिए ज़रूरी हैं. iKeepSafe के साथ मिलकर, Google ने इस कार्यक्रम के लिए जो कॉन्टेंट बनाया है उससे बच्चों को कक्षा में डिजिटल सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण शिक्षा मिलती है. साथ ही, बच्चों में Interland गेम खेलने का उत्साह बना रहता है.
इस कार्यक्रम के पाठ्यक्रम में पांच विषयों से जुड़े लेसन प्लान शामिल हैं. साथ ही, इसमें Interland के साथ काम करने वाली गतिविधियां और वर्कशीट शामिल हैं.
Be Internet Awesome कार्यक्रम के सभी ऐलिमेंट:
- ISTE के मानकों के मुताबिक हैं
- लॉग इन या निजी जानकारी के बिना इस्तेमाल किए जा सकते हैं
- सभी डिवाइसों पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं
- सभी के लिए मुफ़्त में उपलब्ध हैं